इक प्यारी सी गुड़िया आई!!
अपने साथ खुशियां लाई !!
बिलौटी जैसी चंचल है वो !!
मन से लेकिन मधुरम है वो!!
शैतान की नानी है वो!!
हम सब की प्यारी है वो!!
चार चौपटो की टोली की !!
सबसे छोटी पोपट है वो!!
अप्पू प्यारा नाम है उसका!!
मन में इक भी मेख ना दिखता !!
जब से तुमको जाना गुड़िया !!
खुशियों को माना मेरी चिड़िया !!
इक प्यारी सी गुड़िया आई!!
अपने साथ खुशियां लाई !!
PS. - This one is for you Appu!! You are a darling dear. Loved the fact that you thought about me and chose lovely trinkets for me. Thank you for keeping me in your thoughts. Loved each one of them. Stay happy...stay blessed!!
Cheers!!
No comments:
Post a Comment